#2 हरभजन सिंह और एस श्रीसंत
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। एंड्रू सएमंड्स और उनके बीच हुआ ‘मंकी गेट’ कांड कौन भूल सकता है। इसी से एक मिलता जुलता ही ‘स्लैप गेट’ भी है। आईपीएल के पहले ही संस्करण में भज्जी ने किंग्स XI पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को मैच के बाद जोरदार थप्पर जड़ दिया था। इसके बाद केरल का यह तेज गेंदबाज मैदान पर ही रोने लगा। मुंबई इंडियंस अपने पहले तीनों मैच हार गयी थी और भज्जी उस टीम के कप्तान भी थे। श्रीसंत ने भज्जी को आउट करने के बाद आक्रामक विदाई दी जिसका बदला भज्जी ने मैच के बाद निकाल लिया। इस घटना के बाद भज्जी को उस पूरे आईपीएल से बैन कर दिया गया और इसके साथ ही उनके ऊपर 5 वनडे मैच का भी प्रतिबंध लगा।
Edited by Staff Editor