#1 सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा
इस लिस्ट में यह एकमात्र ऐसी घटना है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में घटी है। सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा दोनों ही भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेलते हैं। इसी वजह से करीबी दोस्त भी माने जाते हैं। हालांकि एक समय ऐसा आया था जब दोनों खिलाड़ियों मैदान पर एक दूसरे से भिड़ने ही वाले थे। घटना वेस्टइंडीज में हुए त्रिकोणीय सीरीज की है। इन दोनों के बीच विवाद वेस्टइंडीज पारी के 9वें विकेट के गिरने के बाद शुरू हुई। सुनील नारेन और केमार रोच के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई थी। साझेदारी बहुत पहले समाप्त हो सकती थी लेकिन रैना ने जडेजा की गेंद पर रोच और नारेन दोनों का कैच छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और बाद में कप्तान कोहली और सभी खिलाड़ियों ने मामला शांत कराया। बाद में कई मीडिया रिपोर्टों में यह खबर आई कि जडेजा ने रैना पर आरोप लगाया था कि कप्तानी नहीं मिलने की वजह से उनकी दिलचस्पी फील्डिंग में नहीं है। इसी वजह से लड़ाई तेज हो गई थी। लेखक: महेंद्र राजू अनुवादक: ऋषिकेश सिंह