5 मौके जब एहम मैचों में नाकाम हुए भारत के बड़े बल्लेबाज़

aus-ind2-1446123072-800

4. प्रुडिंशियल विश्व कप - 1975

[caption id="attachment_14116" align="alignnone" width="638"]प्रुडिंशियल विश्व कप - 1975 प्रुडिंशियल विश्व कप - 1975[/caption] 1975 विश्व कप में भारत की शुरूआत बहुत खराब रही, वो इंग्लैंड से लॉर्ड्स के पहले मैच में बहुत बुरी तरह हार गए। पहले बल्लेबाजी करते हुये इंग्लैंड ने 334 रन बनाए। हालांकि यह एक 60 ओवर का मैच था, पर इतने बड़े स्कोर का पीछा करना उस समय लगभग असंभव था। पर भारतीय बल्लेबाजों का जवाब असामान्य था, जिसे आज भी याद किया जाता है। यह गावस्कर की सबसे कम जानी जाने वाली अनोखी पारी थी, उन्होंने पूरे 60 ओवर खेले और 174 गेंदें खेलकर 36 रनों पर नाबाद रहे। भारत का स्कोर पूरी पारी के बाद 3 विकेट खो कर 132 रन था। गावस्कर की इस पारी की आज भी आलोचना होती है और बाद में उन्होंने अपनी रक्षा में कहा की वो रक्षात्मक ढंग से खेल रहे थे क्योंकि उन्हें लगा की मैच मई जीत संभव नहीं है। हालांकि भारत ऑल-आउट नहीं हुआ, बाद में भारतीय बल्लेबाजों के इस रवये की जमकर आलोचना की गई, जहां उन्होंने बिना कोशिश किए हार मान ली थी।