2. आईसीसी विश्व कप 2007 का 20वां मैच
[caption id="attachment_14114" align="alignnone" width="651"] आईसीसी विश्व कप 2007 का 20वां मैच[/caption] 2007 विश्व कप भारतीय टीम का सबसे बुरा रहा, जहां वो ग्रुप स्टेज के आगे भी नहीं जा सके थे। अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत को अपनी उम्मीदों को बचाने के लिए जीतना जरूरी था। पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे और टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 254 के आसान स्कोर का पीछा करते हुये भारत 185 रनों पर ऑल-आउट हो गया, भारतीय बल्लेबाज वास और मुरलीधरन की गेंदों को नहीं झेल पाये। 2007 विश्व कप ने भारतीय बल्लेबाजी की सबसे बड़ी विफलता को देखा, जहां पहले वो बगलादेश के हाथों शर्मनाख तरीके से हारे। उस समय भारतीय टीम 191 पर ऑल-आउट हो गई और बंगलादेशी बल्लेबाजों ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।