1. कोको-कोला चैम्पियन्स ट्रॉफी फ़ाइनल, 2000
[caption id="attachment_14113" align="alignnone" width="653"] कोको-कोला चैम्पियन्स ट्रॉफी फ़ाइनल, 2000[/caption] 2000 का शरजाह का चैम्पियन्स ट्रॉफी फ़ाइनल सनथ जयसूर्या की बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजों को पीटा था। जयसूर्या ने अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 189 रन बनाए और श्रीलंका ने 50 ओवर में 299 रन बनाए। भारत का जवाब काफी निराशाजनक रहा, जहां चमिंडा वास ने भारत के ऊपरीक्रम को जल्दी आउट किया और 5 विकेट लिए। रॉबिन सिंह उस मैच के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने दोहरी संख्या का आंकड़ा पार किया। भारत 54 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। भारत ने यह मैच श्रीलंका से 245 रनों से हारा, जो आज भी भारत की सबसे बड़ी हार है। लेखक- दीप्तेश सेन, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया