कैंसर से उबरकर युवराज सिंह ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने कई मैचो में शानदार बल्लेबाजी की। यही वजह रही कि 2014 में बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हे टीम में जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर युवराज सिंह ने अपनी उपयोगिता साबित भी की। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं। युवराज सिंह 11वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए और सभी उम्मीद कर रहे थे कि युवराज सिंह भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे। लेकिन युवराज सिंह ने अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और 20 गेंदों पर महज 11 रन ही बना सके। भारतीय टीम मैच हार गई और युवराज सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेखक- राजदीप पुरी अनुवादक- सावन गुप्ता
Edited by Staff Editor