94 बनाम वेस्टइंडीज़, किंगस्टन, 2011
साल 2011 में भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया। शुरुआती तीन मैचों को जीतकर भारत पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुका था। हालांकि चौथे मुकाबले में भारतीय टीम को 103 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत को 21 रन के स्कोर पर ही दो झटके लग चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। हालांकि विराट कोहली इस मैच में 94 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए थे। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए थे। इस मैच में विराट कोहली के करियर में दूसरा मौका आया था जब वो नवर्स 90 का शिकार हो गए थे। वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor