99 बनाम वेस्टइंडीज़, विशाखापट्टनम, 2013
क्रिकेट के खेल में महज एक रन से शतक से चूक जाना काफी निराशाजनक रहता है। विराट कोहली के साथ भी ऐसा हो चुका है। साल 2013 में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के साथ यह घटना हुई। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के 12 रनों पर आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने कमान संभाली। विराट ने युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ मिलकर कई अहम साझेदारियों को अंजाम दिया और टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 288 रन पर पहुंचा दिया। हालांकि 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए। यह पहला मौका था जब विराट कोहली 99 रन पर आउट हुए थे और विराट कोहली इस मैच में अपने करियर में तीसरी बार नर्वस 90 का शिकार हुए थे। आखिर में वेस्टइंडीज ने भारत को इस मुकाबले में हरा दिया था।