91 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2016
साल 2016 में भारत ने पांच एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिसके कारण भारत ने इस सीरीज को 1-4 से गंवा दिया था। इस सीरीज में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन कर टीम की जीत के लिए हर एक प्रयास किया लेकिन सब बेकार गया। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 9 रन पर आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने कमान संभाली। कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा और 207 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। हालांकि कोहली 91 रन के स्कोर पर खेलते हुए फॉकनर की गेंद पर आउट हो गए और चौथी बार अपने एकदिवसीय करियर में नर्वस 90 का शिकार बने। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।