92 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2017
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया। इस दौरे के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा सात रन बनाकर ही आउट हो गए थे। जिसके बाद इस बार भी टीम को बचाने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए और टिककर बल्लेबाजी करने लगे। इस मैच में भी विराट कोहली शतक की तरफ कदम बढ़ा चुके थे, लेकिन विराट शतक पूरा नहीं कर सके। विराट कोहली ने 107 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली और एक बार फिर वो शतक बनाने से चूक गए। विराट फिर नर्वस 90 का शिकार बन गए। यह कोहली के करियर में पांचवी बार था जब वह एकदिवसीय क्रिकेट में 90 के फेर में फंस गए थे। भारत ने इस मैच में 252 रन बनाए और कुलदीप यादव की शानदार हैट्रिक के कारण भारत ने यह मैच 50 रन से अपने नाम कर लिया। लेखक: कौशिक तुर्लापति अनुवादक: हिमांशु कोठारी