5 ऐसे मौक़े जब भारतीय बल्लेबाज़ों ने इतिहास रचा और दूसरे छोर पर खड़े रहे धोनी

7raina-1468757911-800

सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक (2010) 7sacggib-1468757985-800 1990 में 17 साल की उम्र में भारत के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने 20 साल बाद इंग्लैंड के मैनचेस्टर में फिर उसी कारनामे को दोहराया था। शतक लगाने की ललक सचिन के लिए इतने सालों बाद भी ज़िंदा थी। साल 2010 सचिन के लिए यादगार था, उसी साल सचिन ने टेस्ट में अपना 50वां शतक जड़ा था और उसी साल वनडे में दोहरा शतक लगाने वह पहले बल्लेबाज़ भी बने थे। मास्टर ब्लास्टर ने अपने शतकों का अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका में उन्हीं के ख़िलाफ़ जड़ा था। डेल स्टेन की तेज़ गेंद को कवर की ओऱ ड्राइव करते हुए सचिन ने इस कीर्तिमान को छुआ था, और फिर ख़ुशी से अपना बल्ला हवा में लहराते हुए दर्शकों का अभिवादव स्वीकार किया। एक बार फिर सचिन के सामने यानी दूसरे छोर पर मौजूद थे महेंद्र सिंह धोनी। धोनी के साथ खुशियां मनाते हुए सचिन एक बार फिर गार्ड लेकर अगली गेंद के लिए तैयार थे।