5 ऐसे मौक़े जब भारतीय बल्लेबाज़ों ने इतिहास रचा और दूसरे छोर पर खड़े रहे धोनी

7raina-1468757911-800

रोहित शर्मा 209 vs ऑस्ट्रेलिया (2013) rosh-1468757717-800 भारत के लिए एक मध्यक्रम बल्लेबाज़ के तौर पर डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा का करियर शुरुआत में काफ़ी मुश्किलों से भरा था। वह अपने आपको साबित नहीं कर पा रहे थे और उनपर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था, उनके लिए करियर का टर्निंग प्वाइंट तब रहा जब उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका दी गई। रोहित शर्मा में बदलाद दिखा साल 2013 में जब उन्होंने कंगारुओं के ख़िलाफ़ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के बस तीसरे खिलाड़ी बने थे। 7 मैचों की इस सीरीज़ के अहम मुक़ाबले में रोहित ने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन फिर गियर बदलते हुए आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। नॉन स्ट्राइकर की तरफ़ से धोनी हंसते हुए आए और रोहित शर्मा को मुबारकबाद देते हुए गले से लगा लिया।