5 ऐसे मौक़े जब भारतीय बल्लेबाज़ों ने इतिहास रचा और दूसरे छोर पर खड़े रहे धोनी

7raina-1468757911-800

सचिन तेंदुलकर 200* (2010), वनडे का पहला दोहरा शतक 7sachin-1468758064-800 1997 में बेलिंडा क्लार्क ने वनडे महिला क्रिकेट में दोहरा शतक लगाते हुए पहली खिलाड़ी बनी थीं, और इसके 13 साल बाद 2010 में कोई पुरुष क्रिकेटर इस कारनामे को अंजाम दे पाया था, और वह थे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर। अपने करियर के 21वें साल में सचिन तेंदुलकर ने इस विश्व कीर्तिमान को अपने नाम किया था। वीरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करने वाले सचिन ने अपने ऊपर डेल स्टेन या जैक्स कालिस को हावी नहीं होने दिया, और शानदार अंदाज़ में ग्वालियर के मैदान में चारों तरफ़ रन बनाए। तेंदुलकर ने पहले टीम इंडिया का आंकड़ा 300 रनों के पार पहुंचाया और फिर 400 के भी पार कर दिया था स्कोर। पठान के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने आए थे धोनी, और आख़िरी लम्हों में सचिन पर से बोझ हलका करते हुए धोनी तेज़ी से रन चुरा रहे थे। आख़िरी ओवर में प्वाइंट की ओर खेलते हुए सचिन ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बना दिया था, एक बार फिर सचिन की इस ख़ुशी में शामिल थे महेंद्र सिंह धोनी।

App download animated image Get the free App now