5 ऐसे मौक़े जब 11वें नंबर के बल्लेबाज़ वनडे में रहे टॉप स्कोरर

Chris Pringle NZ
#4
पीटर ओनगोंडो (केन्या) Peter Ongondo Ken

पीटर ओनगोंडो दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज़ थे और वो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ शॉट लगाते थे। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 1999 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ की थी। पहले मैच में खेलने के बाद उन्हें केन्याई टीम में वापसी के लिए 2 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। टीम में उनकी वापसी यादगार रही थी, नैरोबी के मैदान में खेलते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ 36 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने जिमी कामांडे के साथ मिलकर आख़िरी विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई थी। लेकिन उनकी ये मेहनत टीम के लिए काम न आ पाई थी, वेस्टइंडीज़ ये मैच 6 विकेट से जीत गया था।