शेन बॉन्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं जिनको सर रिचर्ड हेडली के बाद सबसे बेहतर कीवी गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत एक त्रिकोणीय सीरीज़ से की थी जिसमें कंगारू और प्रोटियाज़ भी शामिल थे। इस सीरीज़ में उन्होंने 9 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन की बदौलत उनको 'मैन ऑफ द सीरीज़' से नवाज़ा गया था। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 6/19 था, ये कारनामा उन्होंने साल 2005 में भारत के खिलाफ़ किया था। राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीरेंदर सहवाग भी बॉन्ड की गेंदबाज़ी का शिकार बने थे। 2002 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए शेन बॉन्ड विश्व के तीसरे ऐसे 11वें बल्लेबाज़ बने थे, जिन्होंने मैच में अपनी टीम की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाए हों। उन्होंने आख़िर में बल्लेबाज़ी करते हुए 26 रन बनाए थे। इस मैच में कीवी टीम 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं से 164 रन से हार गई थी।