‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मश्हूर शोएब अख़्तर विश्व के अब तक के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी, इस गेंद की स्पीड 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो आज तक एक विश्व रिकॉर्ड है। वो विश्व के एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 बार 100 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंकी हो। शोएब अख़्तर और सक़लैन मुश्ताक़ ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के साथ खेले गए केपटाउन वनडे में आख़िरी विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की थी। इस साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान ये मैच 112 रन से हार गया था, शोएब ने उस मैच में 43 रन बनाए थे।
Edited by Staff Editor