5 ऐसे मौके जब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने खुद को ट्रोल किया

पाकिस्तान टीम अक्सर अपनी हरकरतों को लेकर ट्रोल होती रहती है। यहां तक कि जब सोशल मीडिया इतना पॉपुलर नहीं था तब भी पाकिस्तानी टीम कई बार ट्रोल हुई। जब पाकिस्तानी टीम फील्ड पर होती है तब लोगों का मनोरंजन तय है या तो उनके खेल से या फिर उनकी हरकतों से। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगातार हार का रिकॉर्ड, फवाद आलम का हाथों से आंखो पर आ रहे सूरज की रोशनी से बचना, शाहिद अफरीदी का बाल सूंघने की कोशिश करना और मोहम्मद इरफान का अपने पैरों से गेंद रोकना, ऐसे कई उदाहरण हैं जब पाकिस्तानी टीम मैदान पर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रही। आइए आपको बताते हैं उन 5 वाकये के बारे में जब पाकिस्तानी टीम ट्रोल हुई। नोट- ये आर्टिक्ल केवल व्यंग्य के लिए है, इन्हें सीरियसली ना लें। पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग

Ad
youtube-cover
Ad

दुनिया में जितनी भी टीमे हैं शायद उनमे से पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग सबसे खराब होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कई बार विकेटों के पीछे कैच छोड़े। अकमल को विकेट के पीछे अपनी टेक्निक को लेकर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। अकमल ही नही पाकिस्तान के लगभग सभी खिलाड़ियों की फील्डिंग काफी खराब है। मैदान पर वो विरोधी टीम को अपनी फील्डिंग से वो आश्वस्त करते हैं कि अगर बॉल हवा में गई तो वे कैच जरुर छोड़ेंगे। हालांकि ऐसा नही है कि पाकिस्तान में अच्छे फील्डर नही रहे हैं। टीम में कुछ फील्डर काफी बेहतरीन रहे हैं लेकिन ज्यादातर प्लेयरों की फील्डिंग काफी खराब रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ना केवल कैचिंग बल्कि ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब है। अक्सर फील्डिंग करते वक्त वो अजीब-अजीब तरीकों से बॉल रोकने की कोशिश करते हैं।

youtube-cover
Ad
जब शोएब मलिक और सईद अजमल ने मिलकर कैच ड्रॉप किया
youtube-cover
Ad

हमने आपको पाकिस्तानी टीम की कमजोर फील्डिंग के बारे में बताया। यहां पर हम आगे उसी चीज को आगे बढ़ाएंगे। पाकिस्तानी टीम ने इतने कैच छोड़े हैं कि वो एक अलग सेक्शन में बताना पड़ा रहा है। इनमें से कई कैच तो काफी अजीब तरीके से छूट। जिन्हे देखकर आप की हंसी छूट जाएगी। सईद अजमल और शोएब मलिक का ड्रॉप कैच भी कुछ ऐसा ही है। वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक कैरिबियाई बल्लेबाज ने उमर गुल के सिर के ऊपर से 6 रन मारने की कोशिश की। लेकिन बल्ले ने गेंद का अंदरुनी किनारा लिया और हवा में तैर गई। कैच को लपकने के लिए एक तरफ से शोएब मलिक ने दौड़ लगाई तो दूसरी तरफ से सईद अजमल ने। दोनों ही खिलाड़ी बॉल के करीब पहुंचे लेकिन कैच किसी ने भी नहीं पकड़ा। दोनों एक दूसरे के भरोसे रह गए और कैच किसी ने नहीं पकड़ा। हालांकि आप वीडियो देखेंगे तो पता चलेगा कि कॉल शोएब मलिक की थी और वे पोजिशन में भी आ गए थे लेकिन आपसी तालमेल की कमी से दोनों खिलाड़ियों ने कैच टपका दिया। एक फील्डर के लिए इससे आसान कैच नही हो सकता था, लेकिन अजमल और शोएब ने कैच टपकाकर पाकिस्तानी फील्डिंग को एक ट्रिब्यूट दिया। जब गेंद जमीन को लगी तब अजमल की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। जब कुमार संगकारा ने अहमद शहजाद को ट्रोल किया

youtube-cover
Ad

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच चल रहा था। पाकिस्तानी टीम 34.2 ओवरो में 159 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर अहमद शहजाद और मिस्बाह उल हक थे। अहमद शहजाद ने कवर के ऊपर से एक इनसाइड आउट शॉट खेला। गेंद स्वीपर कवर के पास गई और बल्लेबाज के पास 2 रन लेने का पूरा मौका था। शहजाद ने पहला रन तेजी से पूरा किया और बिना गेंद को देखे दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। तभी श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा ने अहमद शहजाद के मजे लिए। उन्होंने बिना बॉल को कलेक्ट किए स्टंप गिराने की कोशिश की। संगकारा ने शहजाद को ऐसा फील कराया कि जैसे उन्होंने बॉल कलेक्टर कर ली हो। शहजाद को लगा संगकारा के हाथ में सचमुच गेंद आ गई है और क्रीज तक पहुंचने के लिए उन्होंने डाइव लगा दी। जबकि ऐसा था नहीं, गेंद संगकारा के हाथ में आई नही थी। जब शहजाद डाइव मारकर क्रीज के अंदर पहुंच गए उससे भी बाद में गेंद संगकारा के पास पहुंची। लेकिन शहजाद संगकारा के इस मजाक को समझ नहीं पाए। इसके बाद संगकारा मुस्कुराने लगे और शहजाद ने इतनी जोर से डाइव लगाई कि वो खुद को चोटिल भी कर बैठे। शाहिद अफरीदी और उमर गुल का एक साथ डाइव लगाना

youtube-cover
Ad

अफरीदी और गुल को इस कोशिश के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। बॉल को बाउंड्री तक जाने से रोकने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ एक दूसरे के पीछे डाइव लगाई। आगे अफरीदी और उनके तुरंत पीछे उमर गुल। बिल्कुल मिरर स्टाइल डाइव था दोनों खिलाड़ियों का। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच चल रहा था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कवर की दिशा में गेंद को धकेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। गेंद को रोकने के लिए कवर से शाहिद अफरीदी दौड़े और बैकवर्ड प्वॉइंट से उमर गुल दौड़े। दोनों एक साथ गेंद तक पहुंचे। जैसे ही अफरीदी ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, गुल ने भी अफरीदी के तुरंत पीछे डाइव लगा दी। ऐसा लग रहा था जैसे अफरीदी का मिरर शीशे में हो। उमर अकमल बैट से देवेंद्र बिशु को मारने की नकल करते हुए पाकिस्तानी टीम की ट्रोलिंग की बात हो रही हो और उमर अकमल का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर हम आंकड़े निकालें तो सिर्फ उमर अकमल पर ही एक स्टोरी बन जाएगी। अकमल ने मैदान पर या उससे बाहर अपने बयानों से कई बार खुद को ट्रोल किया है। इन्ही में से एक है उनका देवेंद्र बिशू को बैट से मारने की नकल करना। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच चल रहा था। विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान का बल्लेबाज गार्ड ले रहा था। देवेंद्र बिशू गेंदबाजी कर रहे थे और उमर अकमल नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। बिशू जमीन पर बैठकर कुछ कर रहे थे तभी अकमल ने धीरे से बल्ला उनकी तरफ बढ़ाया। बिशू को लगा कि अकमल सचमुच उन्हे मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने भी गेंद अकमल की तरफ तान दिया। पाकिस्तान के महान रन आउट

youtube-cover
Ad

पाकिस्तानी टीम की बात होते ही उनकी रनिंग बिटवीन द् विकेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होने लगती है। अजीब तरीके से आउठ होने में पाकिस्तानी टीम ने तो इतिहास बना रखा है। क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाला बल्लेबाज उन्ही के पास था, और वो थे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक। पाकिस्तानी खिलाड़ी कई बार तालमेल की कमी की वजह से अजीब-अजीब तरीके से रन आउट हुए। ऐसा ही एक वाकया हुआ इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान। उमर अकमल ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की। दूसरे छोर पर खड़े शोएब मकसूद ने भी तुरंत रिस्पॉन्स किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गेंद को फील्डर के हाथ में देखकर मकसूद आधी पिच पर जाकर वापस लौट आए। तब तक अकमल भी अपनी क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे। नतीजा ये हुआ कि दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर एक साथ आ गए। मकसूद क्रीज में पहले पहुंचे, इसलिए वो बच गए लेकिन उमक अकमल को अपनी विकेट गंवानी पड़ी। हालांकि सही मायने में सिर्फ पाकिस्तानी टीम के साथ ही ऐसा रन आउट नहीं हुआ है। बल्कि एक बार एबी डिविलियर्स और फॉफ डू प्लेसी भी इसका शिकार हो चुके हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी हाल ही में ऐसे ही स्थिति में आ गए थे। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक- सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications