हमने आपको पाकिस्तानी टीम की कमजोर फील्डिंग के बारे में बताया। यहां पर हम आगे उसी चीज को आगे बढ़ाएंगे। पाकिस्तानी टीम ने इतने कैच छोड़े हैं कि वो एक अलग सेक्शन में बताना पड़ा रहा है। इनमें से कई कैच तो काफी अजीब तरीके से छूट। जिन्हे देखकर आप की हंसी छूट जाएगी। सईद अजमल और शोएब मलिक का ड्रॉप कैच भी कुछ ऐसा ही है। वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक कैरिबियाई बल्लेबाज ने उमर गुल के सिर के ऊपर से 6 रन मारने की कोशिश की। लेकिन बल्ले ने गेंद का अंदरुनी किनारा लिया और हवा में तैर गई। कैच को लपकने के लिए एक तरफ से शोएब मलिक ने दौड़ लगाई तो दूसरी तरफ से सईद अजमल ने। दोनों ही खिलाड़ी बॉल के करीब पहुंचे लेकिन कैच किसी ने भी नहीं पकड़ा। दोनों एक दूसरे के भरोसे रह गए और कैच किसी ने नहीं पकड़ा। हालांकि आप वीडियो देखेंगे तो पता चलेगा कि कॉल शोएब मलिक की थी और वे पोजिशन में भी आ गए थे लेकिन आपसी तालमेल की कमी से दोनों खिलाड़ियों ने कैच टपका दिया। एक फील्डर के लिए इससे आसान कैच नही हो सकता था, लेकिन अजमल और शोएब ने कैच टपकाकर पाकिस्तानी फील्डिंग को एक ट्रिब्यूट दिया। जब गेंद जमीन को लगी तब अजमल की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।