5 ऐसे मौके जब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने खुद को ट्रोल किया

जब कुमार संगकारा ने अहमद शहजाद को ट्रोल किया
Ad
youtube-cover
Ad

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच चल रहा था। पाकिस्तानी टीम 34.2 ओवरो में 159 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर अहमद शहजाद और मिस्बाह उल हक थे। अहमद शहजाद ने कवर के ऊपर से एक इनसाइड आउट शॉट खेला। गेंद स्वीपर कवर के पास गई और बल्लेबाज के पास 2 रन लेने का पूरा मौका था। शहजाद ने पहला रन तेजी से पूरा किया और बिना गेंद को देखे दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। तभी श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा ने अहमद शहजाद के मजे लिए। उन्होंने बिना बॉल को कलेक्ट किए स्टंप गिराने की कोशिश की। संगकारा ने शहजाद को ऐसा फील कराया कि जैसे उन्होंने बॉल कलेक्टर कर ली हो। शहजाद को लगा संगकारा के हाथ में सचमुच गेंद आ गई है और क्रीज तक पहुंचने के लिए उन्होंने डाइव लगा दी। जबकि ऐसा था नहीं, गेंद संगकारा के हाथ में आई नही थी। जब शहजाद डाइव मारकर क्रीज के अंदर पहुंच गए उससे भी बाद में गेंद संगकारा के पास पहुंची। लेकिन शहजाद संगकारा के इस मजाक को समझ नहीं पाए। इसके बाद संगकारा मुस्कुराने लगे और शहजाद ने इतनी जोर से डाइव लगाई कि वो खुद को चोटिल भी कर बैठे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications