अफरीदी और गुल को इस कोशिश के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। बॉल को बाउंड्री तक जाने से रोकने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ एक दूसरे के पीछे डाइव लगाई। आगे अफरीदी और उनके तुरंत पीछे उमर गुल। बिल्कुल मिरर स्टाइल डाइव था दोनों खिलाड़ियों का। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच चल रहा था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कवर की दिशा में गेंद को धकेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। गेंद को रोकने के लिए कवर से शाहिद अफरीदी दौड़े और बैकवर्ड प्वॉइंट से उमर गुल दौड़े। दोनों एक साथ गेंद तक पहुंचे। जैसे ही अफरीदी ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, गुल ने भी अफरीदी के तुरंत पीछे डाइव लगा दी। ऐसा लग रहा था जैसे अफरीदी का मिरर शीशे में हो।
Edited by Staff Editor