पाकिस्तानी टीम की ट्रोलिंग की बात हो रही हो और उमर अकमल का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर हम आंकड़े निकालें तो सिर्फ उमर अकमल पर ही एक स्टोरी बन जाएगी। अकमल ने मैदान पर या उससे बाहर अपने बयानों से कई बार खुद को ट्रोल किया है। इन्ही में से एक है उनका देवेंद्र बिशू को बैट से मारने की नकल करना। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच चल रहा था। विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान का बल्लेबाज गार्ड ले रहा था। देवेंद्र बिशू गेंदबाजी कर रहे थे और उमर अकमल नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। बिशू जमीन पर बैठकर कुछ कर रहे थे तभी अकमल ने धीरे से बल्ला उनकी तरफ बढ़ाया। बिशू को लगा कि अकमल सचमुच उन्हे मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने भी गेंद अकमल की तरफ तान दिया।
Edited by Staff Editor