पाकिस्तानी टीम की बात होते ही उनकी रनिंग बिटवीन द् विकेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होने लगती है। अजीब तरीके से आउठ होने में पाकिस्तानी टीम ने तो इतिहास बना रखा है। क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाला बल्लेबाज उन्ही के पास था, और वो थे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक। पाकिस्तानी खिलाड़ी कई बार तालमेल की कमी की वजह से अजीब-अजीब तरीके से रन आउट हुए। ऐसा ही एक वाकया हुआ इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान। उमर अकमल ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की। दूसरे छोर पर खड़े शोएब मकसूद ने भी तुरंत रिस्पॉन्स किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गेंद को फील्डर के हाथ में देखकर मकसूद आधी पिच पर जाकर वापस लौट आए। तब तक अकमल भी अपनी क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे। नतीजा ये हुआ कि दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर एक साथ आ गए। मकसूद क्रीज में पहले पहुंचे, इसलिए वो बच गए लेकिन उमक अकमल को अपनी विकेट गंवानी पड़ी। हालांकि सही मायने में सिर्फ पाकिस्तानी टीम के साथ ही ऐसा रन आउट नहीं हुआ है। बल्कि एक बार एबी डिविलियर्स और फॉफ डू प्लेसी भी इसका शिकार हो चुके हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी हाल ही में ऐसे ही स्थिति में आ गए थे। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक- सावन गुप्ता