मास्टर ब्लास्टर मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में दोहरे शतक से मात्र 6 रन दूर थे। उसी वक्त युवराज सिंह आउट हुए और राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी। तेंदुलकर इस बात से काफी दुखी हुए की कप्तान ने उन्हें बिना बताये ही पारी घोषित कर दी। तेंदुलकर ने बाद में बताया कि पाकिस्तान को अंतिम पहर में 15 ओवर खिलाने का प्लान था। लेकिन द्रविड़ ने 16 ओवर पहले ही पारी घोषित कर दी थी। जिससे वह अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए थे। सचिन ने इस बात का जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है। उन्होंने कहा, “ उस निर्णय से मैं पूरी तरह हैरान रहा, जब मैं वापस ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो बाकी के सभी खिलाड़ी राहुल के इस निर्णय से हैरत में थे। ” निराश और हताश तेंदुलकर ने जॉन राईट से कुछ समय बाद पूछा था कि उस निर्णय से ऐसा क्या बदल गया था।