#4 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998
इस बात में कोई शक नहीं कि साल 1998 के शारजाह कप में सचिन ने अपने करियर की बेतरीन पारी खेली। रेतीली आंधियों के बीच सचिन का तूफ़ान सबने देखा था। सचिन का हर फ़ैन इस मैच को बार-बार देखना चाहेगा, लेकिन ये बात भी क़ाबिल-ए-ग़ौर है कि सचिन इस मैच में टीम इंडिया के लिए अकेले जद्दोजहद कर रहे थे। भारत को जीत के लिए 46 ओवर में 276 रन की ज़रूरत थी और सचिन 143 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाए। भारत को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था, लेकिन टीम इंडिया की पारी सचिन के ही ईद-गिर्द घूमती रही। जब सचिन का विकेट गिरा तो भारत का स्कोर 43 ओवर में 242 रन था। भारत लक्ष्य को नहीं पा सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सचिन ने फ़ाइनल में पहुंचने के लिए जो नेट रनरेट टीम इंडिया को चाहिए था वहां तक पहुंचा चुके थे।