#2 भारत बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 1999
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा दबाव से भरा होता है, लेकिन साल 1999 में करगिल युद्ध की वजह से ये दबाव और भी ज़्यादा हो गया था। दोनों देशों के सियासी हालात का असर क्रिकेट के खेल पर साफ़ देखा जा सकता था। चेन्नई में हुए इस टेस्ट मैच की आख़िरी पारी में भारत को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने ये लक्ष्य बिलकुल भी आसान नहीं था। टीम इंडिया के पहले 2 बल्लेबाज़ महज़ 6 रन पर पवेलियन लौट गए। फिर सचिन चेपक के मैदान में सभी भारतीयों की उम्मीदों के साथ आए। सचिन अपनी ज़िम्मेदारी निभाने लगे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे। मैच के आख़िरी कुछ घंटों में सचिन की पीठ में दर्द होने लगा, फिर भी सचिन मैदान में डटे रहे। पाकिस्तान की तरफ़ से सक़लैन मुश्ताक़ का क़हर जारी था। सचिन काफ़ी जद्दोजहद के बाद आउट हो गए। उस वक़्त भारत को सिर्फ़ 17 रन की ज़रूरत थी और उसके 3 विकेट बाक़ी थे। इस सब के बावजूद टीम इंडिया 12 रन से हार गई।