#1 भारत बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 1996
साल 1996 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मैच में भारत का मुक़ाबला श्रीलंका से जारी था। ज़ाहिर है कि घरेलू दर्शकों के बीच टीम इंडिया दबाव में थी। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारतीय फ़ैन्स ये उम्मीद कर रहे थे कि भारत सेमीफ़ाइनल मैच को ज़रूर जीतेगा। कोई भी ये नहीं भूल सकता कि उस दिन आख़िर हुआ क्या था। ईडन गार्डेन में वो क्रिकेट इतिहास का सबसे काला दिन था। भारत को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था। सचिन ने एक सधी हुई शुरुआत देते हुए 88 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। सभी को भारत की जीत दिखने लगी थी। जब सचिन आउट हुए तो भारत का स्कोर 98/2 था, इसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 34.1 ओवर में भारत के 8 विकेट महज़ 120 रन के स्कोर पर गिर गए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मौजूद दर्शक बेक़ाबू हो गए और स्टेडियम के स्टैंड में कई जगह आग लगा दी। खेल को बीच में रोकना पड़ा और श्रीलंका को रन रेट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। जिसने भी ये मैच देखा होगा उसे विनोद कांबली का रोता हुआ चेहरा ज़रूर याद होगा। लेखक- आयुष भट्ट अनुवादक- शारिक़ुल होदा