ऑस्ट्रेलिया ने 1946 में न्यूजीलैंड को बेसिन रिजर्व में 42 और 54 रनों पर किया ढेर
1946 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुयी श्रृंखला के पहले टेस्ट में दोनों टीमों की क्षमता में जो अंतर् है, वो साफ़ दिखाई दिया। बेसिन रिजर्व में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड का यह प्रदर्शन उनके क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें बिल ओ'रेली और अर्नेस्ट तोशाख की कहर बरपाती गेंदों का सामना करना पड़ा, जिन्होंने क्रमश: 5 और 4 विकेट लिए। मेजबान टीम ने भी वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 199 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया और ऐसा लगा कि मैच एकतरफा नहीं होगा। लेकिन दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाज़ों ने निराश किया और ऑस्ट्रेलिया की सटीक और धारदार गेंदबाज़ी के सामने पूरी टीम केवल 54 रनों पर ढेर हो गयी। रे लिंडवॉल, कीथ मिलर, अर्नेस्ट तोशाख और बिल ओ'रेली जैसे गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की 103 रनों से हुयी जीत में अहम भूमिका निभाई।