1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को महज़ 36 और 45 रन पर भेजा पैवेलियन
1932 में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, तब तक दक्षिण अफ्रीका एक अनुभवी और परिपक्व टीम बन चुका था लेकिन मेलबर्न में 5वें टेस्ट में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ख़राब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ गेंदबाज़ लॉरेंस नैश की गति या बर्ट आयरनमोंगर की घूमती गेंदों का सामना करना पड़ा और पूरी टीम ने इन दो गेंदबाज़ों के आगे घुटने दिए। नैश ने 4 विकेट लिए, जबकि आयरनमोंगर ने 5 लेकर दक्षिण अफ्रीका को 22.2 ओवरों में केवल 36 रनों पर आउट कर दिया। जब मेजबान टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो उनके लिए भी बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 153 रन टांग दिए। 117 टेस्ट क्रिकेट में कोई ज़्यादा स्कोर नहीं है लेकिन फिर भी मेहमान टीम वापसी करने में नाकाम रही। स्पिनर आयरनमोंगर की गेंदबाज़ी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के लिए एक पहेली बन गयी, जिन्होंने महत्वपूर्ण 6 विकेट हासिल किये और मेहमान टीम को दूसरी पारी में 31.3 ओवरों में सिर्फ 45 रनों पर ढेर कर दिया। गौरतलब है की यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। लेखक: एस समद्दर अनुवादक: आशीष कुमार