5 मौके जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने भारतीय टीम जूझती नज़र आई

cc34d-1507800435-800

#3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (डीएलएफ कप, 2006)

75543-1508156816-800

यह वह समय था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट जगत पर राज करती थी। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली इस टीम को हराने का सपना सभी टीमें देखती थी।

डीएलएफ कप के इस तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 244 रन ही बना पाई। हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से किफायती गेंदबाजी की लेकिन बारिश की वजह से भारत को 29 ओवरों में 179 का लक्ष्य मिला।

मिचेल जॉनसन ने उस मैच में अपने स्विंग और गति से भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। सबसे पहले उन्होंने राहुल द्रविड़ का शिकार किया फिर अन्य बल्लेबाजों के आने-जाने की कतार लग गयी।

भारतीय बल्लेबाजों के पास जॉनसन के स्विंग और गति का कोई जवाब नहीं था और टीम का स्कोर 35/5 हो गया जिसमें 4 विकेट जॉनसन ने झटके थे। इसी स्कोर पर जब रैना और धोनी क्रीज पर थे तभी बारिश फिर से आ गयी और मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और भारतीय टीम बच गयी।

मैच के बाद कप्तान पोंटिंग ने कहा " जॉनसन ने पहले मैच और आज के मैच में महत्वपूर्ण सफलतायें दिलाई है। उनके पास गति है, बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और वह गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच देना चाहते हैं। जहां तक मुझे लगता है वह हर मैच के साथ सीख रहे हैं।"