5 मौके जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने भारतीय टीम जूझती नज़र आई

cc34d-1507800435-800

#4 भारत बनाम बांग्लादेश (दूसरा एकदिवसीय, 2015)

80a6b-1508156875-800

बांग्लादेश की टीम को हमेशा से छुपा रुस्तम माना जाता है लेकिन लगातार 5 घरेलू सीरीज जीतकर उन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया। पाकिस्तान से लेकर भारत, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने शिकस्त दी।

भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच में मजबूत इरादों के साथ उतरी और इस मैच को जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे मुस्तफिजुर रहमान।

उनकी सटीक यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों ने किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। शुरुआत में ही मुस्तफिजुर ने रोहित शर्मा का शिकार कर लिया उसके बाद जब रैना और धोनी पिच पर टिक गए थे तभी मुस्तफिजुर ने उनका विकेट झटकने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया।

इस मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 43 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत को बर्बाद नहीं होने दिया और लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज भी अपने नाम किया।

इसी सीरीज के पहले मैच में मुस्तफिजुर ने 5 विकेट लिए थे और दूसरे मैच में 6 विकेट और ज़िम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी के बाद पहले दोनों मैच में 5 या उसके ज्यादा विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने थे।

App download animated image Get the free App now