#4 रिकी पोंटिंग (221) और माइकल क्लार्क (210)
रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क को कंगारू टीम के महानतम बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। दोनों ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। दोनों ने एक टेस्ट मैच की एक ही पारी में दोहरा शतक लगाया है था। साल 2012 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने गई थी। पहले तीन मैच में मेज़बान टीम ने भारत पर 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली थी। आख़िरी टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया। यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 विकेट महज़ 84 रन पर गिर गए थे। इसके बाद रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 386 रन जोड़े। क्लार्क ने 210 रन और पोंटिंग ने 221 रन की पारी खेली। कंगारू टीम ने ये मैच जीत लिया और भारत की 0-4 से सीरीज़ में हार हुई।