#3 गौतम गंभीर (206) और वीवीएस लक्ष्मण (200*)
साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत के दौरे पर आई थी। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था और दूसरे टेस्ट में भारत ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच दिल्ली में खेला जाना था। यहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सहवाग औऱ द्रविड़ ने अपना विकेट जल्द गंवा दिया। सचिन ने 68 रन बनाए और वो भी आउट हो गए। इसके बाद गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने चौथे विकेट के लिए 278 रन की साझेदारी की। गौतम ने 206 रन बनाए और वीवीएस लक्ष्मण ने नाबाद रहते हुए 200 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने 613-7 पर अपनी पारी घोषित कर दी। ये मैच आख़िरकार ड्रॉ रहा। भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। वीवीएस लक्ष्मण ने दोहरे शतक के अलावा दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था, इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।