#2 ग्रीम स्मिथ (232) और नील मैकेंज़ी (226)
इस बात में कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ़्रीका के ग्रीम स्मिथ दुनिया के महानतम टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने का का रिकॉर्ड बनाया है। उनके नेतृत्व में प्रोटियास टीम ने काफ़ी कामयाबी हासिल की थी। स्मिथ को साल 2003 में दक्षिण अफ़्रीका का कप्तान बनाया गया था। वहीं नील मैकेंज़ी ने 58 टेस्ट मैच में शिरकत की है और 37.39 की औसत से 3253 रन बनाए हैं।
साल 2008 में दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी। पहला मैच प्रोटियाज़ टीम ने जीत लिया था, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी शुरू की। नील मैकेंज़ी और ग्रीम स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 415 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। मैकेंज़ी ने 226 रन बनाए और स्मिथ ने 232 रन की पारी खेली। स्मिथ की टीम ने मैच और सीरीज़ दोनों ही अपने नाम किए थे।