#1 महेला जयवर्धने (374) और कुमार संगाकारा (287)
महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने मिलकर क़रीब एक दशक तक श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाज़ी में मज़बूती दी है। जब इन दोनों का बल्ला चलता था तो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ इनके सामने टिक नहीं पाते थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है वो सदियों तक याद की जाएगी। महेला और संगाकारा के संन्यास लेने के बाद श्रीलंकाई टीम आज तक इन दोनों का विकल्प नहीं खोज पाई है।
साल 2006 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने श्रीलंका के दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट मैच कोलंबो में खेला गया, यहां प्रोटयाज़ टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की, महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 624 रन की साझेदारी की। संगाकारा ने 287 रन बनाए, वहीं जयवर्धने ने शानदार 374 रन की पारी खेली। मेज़बान श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया था।
लेखक- कौशिक तुरलापति
अनुवादक- शारिक़ुल होदा