5 मौके जब विराट कोहली ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की

119 गेंदों में 128 रन, कोलंबो (2012)

मलिंगा-कोहली का जब-जब सामना हुआ, कोहली हर बार उन पर भारी पड़े। इस मैच में मलिंगा ने कोहली का स्वागत बाउंसर से किया, जिसे कोहली ने बड़े आराम से विकेटकीपर के सर के ऊपर से अपर कट खेल दिया। लेकिन दूसरे छोर से विकेट पतन होने की वजह से कोहली ने शुरू में धीरे बल्लेबाज़ी की। कोहली ने मेंडिस व हेराथ के खिलाफ थोड़ी खुलकर बल्लेबाज़ी की और अपने ऊपर से दबाव को कम किया। ये देखते हुए जयवर्धने ने दूसरे छोर से मलिंगा को वापस गेंदबाज़ी के लिए लाये। लेकिन कोहली रुके नहीं। उन्होंने मलिंगा के खिलाफ भी जोरदार बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाया।