इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाने व रोहित शर्मा 18 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गये थे। जबकि भारत श्रीलंका के खिलाफ 100वां वनडे जीतने के लिए बल्लेबाज़ी कर रहा था। मैदान पर कोहली आये और भारत की उम्मीद बंध गयी। मैथ्यूज ने तेज गेंदबाजों को जब बेअसर होते देखा तो स्पिनर को मोर्चे पर लगाया। लेकिन जो अजन्ता मेंडिस दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए रहस्य थे। वह शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली के सामने बौने नजर आ रहे थे। कोहली व रायडू ने इस मैच में 136 रन की साझेदारी निभाई। लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना भी बेजार नजर आये और कोहली ने अपना 21वां शतक ठोंक दिया। हालांकि रायडू आउट हो गये, लेकिन कोहली ने मेंडिस को बैक-टू-बैक छक्के लगाकर भारत जीत दिला दिया।
Edited by Staff Editor