वर्तमान में जारी सीरिज में विराट कोहली एंड कंपनी के सामने श्रीलंकाई टीम बेहद ही कमजोर नजर आ रही है। लेकिन चौथे मैच में शिखर धवन जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गये। जिससे कप्तान कोहली को मैदान में जल्द ही आना पड़ा। मैदान पर आते कोहली ने धवन का विकेट लेने वाले विश्वा फर्नान्डो को बैक टू बैक चौका लगाकर अपना इरादा जता दिया। अपनी तेजतर्रार पारी में कोहली ने पहले 50 रन 38 गेंदों में पूरे किये। उसके बाद एक बार जब कोहली सेट हो गये तो फिर उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए अपना 29वां शतक पूरा कर लिया। गेंदबाज़ पुष्पकुमारा और हसरंगा के साथ कोहली ने नेट प्रैक्टिस गेंदबाज़ की तरह बिहेव किया। मैच के 25वें ओवर में कोहली ने अपना शतक पूरा किया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी तेजी से रन बना रहे थे। साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम उम्र में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये। शतक के बाद कोहली मलिंगा की वाइड गेंद पर गैरजरुरी शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये थे। यही नहीं श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज़ के वनडे में इसी के साथ 300वां शिकार भी कोहली बन गये। लेखक-आद्य शर्मा, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी