#2 कोहली ने जब सोहेल खान की खबर ली
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहीं भी हो उसका रोमांच ही कुछ और होता है। साल 2015 के वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा था। तभी दिल्ली के इस बल्लेबाज़ को सोहेल खान ने कुछ कहा। जिसका जवाब कोहली ने अपने ही अंदाज में दिया। हालांकि सोहेल ने बाद इस पर सफाई दिया, “विराट कोहली अपने देश के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं, जिनका मैं पूरा सम्मान करता हूं। मैदान पर जो कुछ हुआ उसको हम भूल चुके हैं. वह मैदान पर अपने देश के लिए बल्लेबाज़ी करते हैं और मैं गेंदबाज़ हूं।” ऊपर के इस टिप्पणी को विराट भूले नहीं और उन्होंने न सिर्फ उस मैच में शतक बनाया. बल्कि जब खान बल्लेबाज़ी के लिए आये तो उन्होंने जमकर स्लेज किया. जिसका जवाब पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने भी दिया। उनका जो रिएक्शन था उसपर विराट हंसने लगे और उन्होंने दर्शको की तरफ इशारा किया कि वह और शोर मचाये। जिससे सोहेल खान काफी खीझ गये थे. उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ बीच में आये और मामले को शांत करवाया.