#3 जॉनसन को विराट का किस
विराट और अजिंक्य रहाने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन 262 रन की साझेदारी निभाई थी। यहां न सिर्फ वह रन बना रहे थे बल्कि जॉनसन के स्लेज का जवाब भी दे रहे थे। पारी के दौरान विराट कोहली अचानक स्टंप से दूर खड़े हो गये। जिससे नाराज होकर जॉनसन ने गेंद उनके पैर पर दे मारी। लेकिन कोहली खड़े रहे। जॉनसन आए और दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई। इसी ओवर में कोहली ने जॉनसन को चौका जड़ा, उसके बाद उन्होंने उन्हें तीन फ्लाइंग किस दिया। उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, “मैं दूसरो का सम्मान करता हूं लेकिन अगर कोई मेरी बेइज्जती करे तो ये मुझे बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने मुझे बिगडैल लड़का कहा था।” उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है मैं ऐसा हूं, लेकिन मुझे पता तुम लोग मुझे नापसंद करते हो और मैं यही चाहता हूं।”