#5 कोहली ने जब लंका का बजाया डंका
होबार्ट में सीबी सीरीज में पड़ोसी श्रीलंका के 321 रन के लक्ष्य का भारत पीछा कर रहा था। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये रन भारत को 40 ओवर में चाहिए थे। मेन इन ब्लू को सचिन और सहवाग ने जोरदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 82 रन पर 2 विकेट था। कोहली तब मैदान पर आये थे। विराट और गंभीर ने मिलकर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की। स्ट्राइक रोटेट करते हुए विराट ने अपने 50 रन 44 गेंदों में पूरा किये। उसके बाद जब वह सेट हो गये तो फिर जबर्दस्त बल्लेबाज़ी करने लगे। कोहली न सिर्फ इस दौरान शांत बने रहे बल्कि उन्होंने जरूरी रन रेट को भी हासिल कर लिया था। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की जमकर क्लास ली। कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बनाये और अपना 9वां वनडे शतक पूरा किया। जिस तेजी से कोहली ने इस मैच में रन बनाये थे वह देखने लायक था। उन्होंने बाद के 83 रन मात्र 42 गेंदों में ही पूरा कर दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में ही पूरा कर लिया था। इस दौरान 6.4 ओवर में 91 रन बने। लेखक- रुद्रनील, अनुवादक-मनोज तिवारी