5 ऐसे मौके जब महान कप्तानों के करियर का दुखद अंत हुआ

strauss_682x400_904121a-1453645692-800

#2 रिकी पॉन्टिंग

ricky-1453645465-800

ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रिकी पॉन्टिंग को सबसे महान कप्तान भी माना जाता है। पॉन्टिंग ने 77 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और 48 मैचों में जीत जबकि सिर्फ 16 मैचों में हार का सामना करना पडा। उनकी महान कप्तानी में लगातार 16 टेस्ट की जीत, एशेज में वाइटवॉश और 2003, 2007 की वर्ल्ड कप जीत शामिल है। समय के साथ धीरे-धीरे उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की चमक फीकी होती चली गई। रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पडा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को नई ऊंचाईंयों पर ले जाने वाले कप्तान के करियर का ये काफी कठिन मोड था। हालांकि उन्होंने अपनी कप्तानी पारी का अंत जीत के साथ किया।

App download animated image Get the free App now