#1 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली को उस खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा जिसने भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला दी थी। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को विदेशों में जीतना सिखाया था। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कुछ हासिल किया। जिसका सपना वो हमेशा से देखते थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत, आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाना और हार में जीतने बदलना सौरव गांगुली को बखूबी आता था। गांगुली ने अपने कप्तानी में काफी शानदार पल देखे थे। ग्रैग चैपल के टीम के कोच बनने के बाद चीजें काफी बदल गई थी। भारतीय टीम को वनडे में काफी बुरे दौर से गुजरना पड रहा था, सौरव गांगुली की बल्लेबाजी फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रही थी। कोच के साथ मतभेद और खराब फॉर्म की वजह से उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पडा था और उन्हें टीम से भी निकाल दिया गया था। हालांकि बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर दादा ने कमबैक किया। और क्रिकेट को अलविदा कहा। लेखक-अभिनव मैसी, अनुवादक- विजय शर्मा