3. दिलहारा फर्नांडो से एडम गिलक्रिस्ट का कैच
2007 विश्व कप का फ़ाइनल बारिश के कारण 38 ओवर का कर दिया गया था। जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई, तब सलामी जोड़ी से काफी आशाएँ थी खास तौर पर गिलक्रिस्ट, जिससे उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया। उन्होंने दूसरे ही ओवर में चमिंडा वास को चौका और छक्का लगा कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिये थे। जब वो 31 रन पर थे, दिलहारा फर्नांडो अपने ही ओवर में एक कैच छोड़ दिया और गिलक्रिस्ट को एक जीवन दान दिया, उसके ठीक बाद की तीन गेंदों पर उन्होंने चौका, चौका और छक्का जड़ दिया। गिलक्रिस्ट ने उस मौके का पूरा फायदा उठाया और 149 रनों की एक शानदार पारी खेल अपनी टीम की लगातार तीसरी विश्व कप जीत को पक्का किया। उन्होंने 1999 से 2007 तक हर विश्व कप के फ़ाइनल में अर्धशतक बनाया है।
Edited by Staff Editor