2. रॉस एडवर्ड्स से क्लाइव लॉयड का कैच
पहले क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज ने अपने 3 विकेट 50 रनों पर गंवा दिये थे तब कप्तान क्लाइव लॉयड बल्लेबाजी करने आए। उनकी टीम मुश्किल हालात में थी और उसे उनकी तरफ एक महत्वपूर्ण योगदान की आवश्यकता थी। क्रीज़ पर टिकने के बाद जब लॉयड 26 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे डेनिस लिली के गेंद पर उन्होंने मिड-विकेट पर एक खराब शॉट खेला। वहाँ पर रॉस एडवर्ड्स ने उनका कैच छोड़ा और लॉयड ने उसके बाद एक शानदार विश्व कप शतक बनाया। उन्होंने 85 गेंदों पर 102 रन बनाए और कैरेबियन टीम को 60 ओवर्स में 291 रनों तक पहुंचाया। यह पारी बाद में मैच जीताने वाली साबित हुई, ऑस्ट्रेलिया यह मैच और वर्ल्ड कप 17 रनों से हार गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रसंशक अभी भी सोचते हैं कि अगर एडवर्ड्स ने कैच लिया होता तो नतीजा कुछ ओर हो सकता था।
Edited by Staff Editor