1. थिसारा परेरा से रोहित शर्मा का कैच
रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी काफी शानदार है, इस पारी में थिसारा परेरा का भी योगदान रहा है। भारतीय पारी के पांचवें ओवर में, रोहित ने शमीन्डा इरंगा को ऑफ-साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की। पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की तरफ गई। गेंद काफी ऊंचाई पर गई पर परेरा गेंद से आगे निकाल गए और वापस आने के चक्कर में अपना संतुलन खो दिया। रोहित ने श्रीलंका के द्वारा दिये गए इस मौके का पूरा फायदा उठाया और एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। रोहित शर्मा ने परेरा द्वारा जीवनदान मिलने के बाद 260 रन ओर बनाए। यह एकदिवसीय का सबसे कीमती ड्रॉप कैच है। उस कैच और रोहित के दोहरे शतक ने श्रीलंका को एक बार फिर भारत में सीरीज हारा दी। भारतीय टीम ने श्रीलंका को हर मौके पर पीछे छोड़ा। लेखक: आयुष, अनुवादक: आदित्य शर्मा