
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लोकप्रिय शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहा था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। क्रिस श्रीकांत (75) और सुनील गावस्कर (92) रन की बदौलत भारत ने बढ़िया शुरुआत की थी। दिलीप वेंगसकर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन टीम इन पारियों का लाभ नहीं उठा पायी। भारत ने इस मैच में 245 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में पाक के भी 61 रन पर 3 विकेट गिर गये थे। लेकिन जावेद मियांदाद ने शतकीय पारी खेली और मैच अंतिम ओवर में पहुँच गया। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे। क्रिकेट इतिहास का ये सबसे नाटकीय मैच साबित हुआ। जहां मियांदाद ने इतिहास रचते हुए चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का मारा और पाक इस मैच को एक विकेट से जीत गया।