5 मौके़ जब इन खिलाड़ियों ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते जाते हैं। क्रिकेट जगत में कब कौनसा नया कीर्तिमान स्थापित हो जाए इसके बारे में पहले कहा नहीं जा सकता है। इस खेल में कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब एक खिलाड़ी खुद कोई कीर्तिमान स्थापित करता है और अगली बार अपने ही रिकॉर्ड को धराशायी कर नया इतिहास कायम कर देता है। हालांकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कुछ घंटे, कुछ महीने, कुछ साल या कुछ दशक भी लग सकता है। पीछे ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब किसी रिकॉर्ड धारक टीम या खिलाड़ी ने अपने ही रिकॉर्ड को धराशायी करके नया रिकॉर्ड कायम कर दिया हो। आइए जानते हैं क्रिकेट में ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ही नया बेंच मार्क स्थापित किया।

#1 आरोन फ़िंच

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान आरोन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली है। हाल ही में खेली गई उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो फिंच टी20 क्रिकेट में 200 का आंकड़ा छू ही लेगें। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया लेकिन फिंच एक दूसरा इतिहास जरूर कायम कर पाए। उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की तूफानी पारी को अंजाम दिया। उनकी इस जोरदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 229/2 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने 129/9 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों से मुकाबले में जीत हासिल की। इस रिकॉर्ड पारी के पीछे की खास बात यह रही कि फिंच ने इस पारी को अंजाम तक पहुंचाते हुए अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भी फिंच के नाम ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। इससे पहले उनके नाम 156 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज था जो कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में बनाया था।

#2 इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार खेल का परिचय दिया है। अपने इसी शानदार खेले के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को बनाने के साथ ही इंग्लैंड ने जहां क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं अपने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल, इससे पहले भी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही रहा है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन स्कोर किए थे।

#3 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई रिकॉर्ड बने हैं। लेकिन आईपीएल में एक रिकॉर्ड बेहद ही खास है और यह रिकॉड है टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा साझेदारी की। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गए इस मैच में क्रिस गेल को गुजरात ने जल्दी पैवेलियन की राह दिखा दी। हालांकि इसके बाद आने वाले संकट से गुजरात की टीम अंजान थी। दरअसल क्रिस गेल के आउट होने के बाद विराट कोहली और एबी ने मिलकर टी20 इतिहास की सबसे बड़ा साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 229 रन जोड़े। इस रिकॉर्ड साझेदारी को बनाने के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने अपने पुरे रिकॉर्ड साझेदारी के कीर्तिमान को भी धराशायी कर दिया। दोनों के नाम ही 215 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज था।

#4 सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं होगा जो सचिन ने ना छूआ हो। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड था डबल सेंचुरी का। सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। हालांकि इस दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया था। वहीं एक रिकॉर्ड के साथ ही सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए और अपना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। दरअसल, भारत की ओर से सबसे ज्यादा एक वनडे मैच की पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन के नाबाद 186 रन थे लेकिन सचिन ने दोहरा शतक लगाते ही अपने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया। हालांकि अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा एक वनडे में रन स्कोर करने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने रिकॉर्ड तीन एकदिवसीय दोहरे शतक लगाए हैं।

#5 अंजता मेंडिस

अंजता मेंडिस के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 183 रनों की जरूरत थी लेकिन अंजता मेंडिस की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ही मुश्किल में नजर आई। अपनी गेंदबाजी के कारण अंजता मेंडिस ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट के नुकसान पर 87 रनों पर ही रोक दिया और 4-2-8-6 का रिकॉर्ड गेंदबाजी फिगर कायम किया। इसके साथ ही उन्होंने पिछला टी20 बेस्ट फिगर भी तोड़ दिया। अंजता मेंडिस के नाम इससे पहले टी20 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया बेस्ट 4-1-16-6 का फिगर था। लेखक: अनिकेत दास अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications