#2 इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार खेल का परिचय दिया है। अपने इसी शानदार खेले के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को बनाने के साथ ही इंग्लैंड ने जहां क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं अपने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल, इससे पहले भी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही रहा है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन स्कोर किए थे।
Edited by Staff Editor