5 मौके जब सचिन ने बेहतरीन गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया

Enter caption

#भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट (कोलकाता, 2001) 3/31

Enter caption

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला गया यह टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर था। पहले चार दिन ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रहा और अंत में भारत मेहमान टीम पर। कंगारुओं ने पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारत 171 रन पर ढेर हो गया। उसे फॉलोअन खेलना पड़ा। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पांचवे दिन 376 रन का लक्ष्य रखा। पहले हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी कर उनके छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि मैथ्यू हेडन अभी भी क्रीज पर टिके थे। सचिन ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और हेडन को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने गिलक्रिस्ट और शेन वार्न का विकेट भी लिया। उन्होंने 11 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले।

Quick Links