#2002-03 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (पहला सेमीफाइनल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका), 3/25
चैंपियंस ट्रॉफी के इस अहम मुकाबले में वीरेंदर सहवाग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। सहवाग को तब तक सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी मिल चुकी थी। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 59 रन बनाए। इस मैच में भारत ने 261 रन बनाए थे। 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को सहवाग ने तीन झटके भी दिए। उन्होंने जैक कैलिस, मार्क बाउचर और लांस क्लूजनर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत की जीत सुनिश्चत की। इस मैच में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Edited by निशांत द्रविड़